नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 27.54 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी शानदार शुरुआत की है। 'बैंग बैंग' गुरुवार को भारत में 3500 थिएटर में रिलीज हुई। 'बैंग बैंग' तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है।
ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' और सलमान खान की फिल्म 'किक' के बाद इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। ऋतिक की 'बैंग बैंग' की ओपनिंग ने सलमान के 'किक' की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' पांचवें नंबर पर है। 'बैंग बैंग' से आगे फिल्म धूम-3 (36 करोड़ रुपये), चेन्नई एक्सप्रेस (33.10 करोड़), एक था टाइगर (32.92 करोड़) और सिंघम रिटर्न्स (32 करोड़) हैं। 2014 में पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड अब ‘बैंग बैंग’ के नाम है। इस फिल्म ने किक (26 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
शाहिद की \'हैदर\' पर भारी पड़ी रितिक की \'बैंग बैंग\'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय