भोपाल । पिछले एक सप्ताह से सक्रिय मौसमी प्रणालियों के असर से मौसम में बदलाव जारी है। कभी धूप तो कभी बादल और कभी बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे के आसार हैं।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 17 मई को आने के मिल रहे हैं संकेत
चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवा लोगों को झुलसाती रही। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया गर्मी लोगों का पसीना छुड़ाती रही। हालांकि शाम होते ही मौसम की रंगत बदलने लगी, आसमान पर बादल छाने लगे, 10 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से चली हवा ने वातावरण में नमी घोल दी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। रात में भोपाल सहित संभाग के आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ी।
बंगाली की खाड़ी से आ रही नमी
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार हवा का रुख भी अभी दक्षिण-पूर्वी हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके चलते भोपाल सहित आस-पास के जिलों में बादल छा रहे कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही। अभी अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 17 मई को आने के संकेत मिल रहे हैं।