उल्हासनगर। शनिवार दोपहर उल्हासनगर के कैंप १, चरणदास चौक एवं प्रेमीबाई धर्मशाला के करीब एक धोखादायक पांच मंजिला इमारत का स्लैब गिर गया जिसमें 7 से 8 लोग जख्मी हुए हैं. इमारत का नाम मोहिनी अपार्टमेंट है और यह वर्ष १९९४-९५ में ये इमारत बनाई गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे पांच मंजिला इमारत के अगले हिस्से का ५ महले पर का स्लैब नीचे गिरा जिससे सभी फ़्लोर का स्लैब गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, मनपा तथा पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. बताया गया है कि इस हादसे में 7 से 8 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है. सभी घायलों को सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चूँकि इमारत की सीढ़ी पर मलबा जमा हो गया था. इसके चलते फायर ब्रिगेड को बालकनी की ग्रिल काटकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. खबर लिखे जाने तक १० लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और ४ से ५ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि, जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर युवराज भदाने, सहायक आयुक्त गणेश शिंपी, विधायक कुमार आयलानी, भाजपा नगरसेवक जमनु पुरुस्वानी, नगरसेवक राजेश वधरिया, शिवसेना नगरसेवक धनंजय बोडारे आदि घंटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया. वहीं स्थिती को काबू में रखने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परिमंडल-४ के पुलिस  उपायुक्त प्रशांत मोहिते, सहाय्यक पुलिस आयुक्त डी. डी. टेले और उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक राजेंद्र कदम अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 
- गई थी खाना लाने तभी हो गया हादसा 
मोहिनी अपार्टमेंट के ५वें महले पर रहने वाली अमीषा नाम की लड़की का कहना था कि वो अपने मम्मी-पापा के लिए किचन में खाना लाने गई और जब खाना लेकर आई तो देखी की उनके मम्मी-पापा नीचे महले पर गिर गए हैं.