नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के विभिन्न वर्गों विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्गों के लाखों परीक्षार्थियों के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार RBSE के अधिकारियों की जल्द ही होने वाली बैठक में नतीजों की तारीख (RBSE Rajasthan Board Exam 12th Results 2024 Date) पर फैसला किया जाना है।
नतीजे आज नहीं इस तारीख तक
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया साइट्स पर राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की आज यानी बुधवार, 15 मई को विज्ञान और वाणिज्यों वर्गों के लिए की जा सकती है। इसके बाद RBSE 12वीं कला वर्ग के परिणाम जारी करेगा। हालांकि, इस सम्बन्ध में BSER द्वारा अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके विपरीत राजस्थान बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित खबरों के अनुसार राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा (RBSE Rajasthan Board Exam 12th Results 2024 Date) इस सप्ताह के अंत तक या अपने सप्ताह की शुरूआत में की जा सकती है।
Rajasthan Board Class 12 Results 2024: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रखें नजर
ऐसे में जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस कॉंमर्स आर्ट्स रिजल्ट 2024 का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है, स्टूडेंट्स को RBSE की आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। बोर्ड द्वारा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर अपडेट इसी वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
दूसरी तरफ, राजस्थान बोर्ड विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्गों के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षाफल की निर्धारित तिथि और समय (Date and Time) पर घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को राजस्थान के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। घोषणा के बाद स्टूडेंट्स इस लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे।