भोपाल। राजधानी के टीटी नगर नगर थाना इलाके के बाणगंगा और श्यामला हिल्स थाना इलाके में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी चार कारों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स इलाके में बदमाशो ने बाइक में तोड़फोड़ करते हुए धारदार हथियार से सीट कवर फाड़ दिया। वहीं टीटी नगर पुलिस का कहना है कि बीती रात करीब देढ़ बजे अज्ञत बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर दी। शोर की आवाजे सुनकर नींद खुलने पर रहवासी घरो से बाहर निकले लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। शिकायत मिलने पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है ।
घर के बाहर खड़ी चार कारो में अज्ञात बदमाशो ने की तोड़फोड़
आपके विचार
पाठको की राय