
भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री एवं कोविड-19 के आशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सिविल अस्पलात मुंगावली पहुँचकर रोगियों तथा चिकित्सकों से मिले। उन्होंने रोगियों एवं उनके परिजनों से उपलब्ध हो रहे उपचार की जानकारी ली। राज्य मंत्री ने चिकित्सकों से कहा कि आमजन के इलाज में कोई कमी न आने पाये। अस्पताल की प्रत्येक जरूरत को समय पर पूरा किया जायेगा।
राज्य मंत्री ने लगवाया को-वैक्सीन का दूसरा डोज
मुंगावली नगर में जन-जागरूकता के उद्देश्य से भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री श्री यादव नगर भवन में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचे। श्री यादव ने निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।