जयपुर । बहरोड़ जिला अस्पताल में आज मेला जैसा माहौल बना देखा गया यहां खांसी, जुकाम, बुखार के अलावा उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या अचानक बढने लगी जिसके चलते ओपीडी 1658 पर पहुंच गई, लेकिन यहां मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी है जिला अस्पताल के डिप्टी पीएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में उल्टी- दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या अत्यधिक है. 60 फीसदी मरीज डायरिया के पहुंच रहे हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिका यादव ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 150 से 200 की संख्या में आंखों के मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें आंखों में जलन, पानी आना, लाल रहना सहित आंखों में खुजली के मरीज भी आ रहे हैं. वहीं, शिशु रोग डॉ किरोड़ीमल यादव ने बताया कि छोटे बच्चों में सबसे ज्यादा उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत आ रही है गर्मी के मौसम में जिसने भी खरबूजा या तरबूज खाया है, तो निश्चित ही इन तीनों बीमारियों की चपेट में आया है. जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ सुरेश यादव ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए लोगों को सिर ढकना चाहिए. ताजा फलों, ताजा मटके का पानी, जाता सब्जियों और ताजा खाने का सेवन करना चाहिए। फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें, जिससे बीमारी से बचा जा सके. नींबू पानी, नारियल पानी, कैरी पानी और ग्लूकोज का उपयोग करें, तभी इस तरह की मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है. वहीं, आंख से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को धूप में निकलते समय काले चश्मे का उपयोग करना चाहिए और दिन में दो से तीन बार आंखों को ठंडे पानी से धोना चाहिए।
मौसमी बीमारियों कहर, 1700 के पार पहुंची अस्पताल की ओपीडी
आपके विचार
पाठको की राय