पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा के पेपर लीक के मास्टरमाइंड डॉ. शिव समेत अन्य आरोपितों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा।मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अगले एक-दो दिनों में कोर्ट से इन आरोपितों की रिमांड मांग सकती है।सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पहले डॉ. शिव उर्फ बिट्टू, राहुल पासवान और संदीप कुमार उर्फ बल्ली को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद उज्जैन से गिरफ्तार अन्य आरोपितों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।ईओयू ने अब तक की जांच में इस बात का उद्भेदन तो कर दिया है कि पेपर लीक कैसे और कहां हुआ मगर अब भी कई सवालों के जवाब अनसुलझे हैं।
इन सवालों के जवाब में सॉल्वर गिरोह के सदस्यों तक प्रश्न-पत्र की प्रिंटिंग और परिवहन की जानकारी किसके जरिए मिली। शिक्षक भर्ती परीक्षा के अलावा गिरोह की भूमिका और किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक में रही है, यह सारे सवाल आरोपितों से पूछताछ में किए जाएंगे।इसके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी अलग-अलग जगहों पर की जा रही है, उनकी जानकारी भी ईओयू की टीम लेने की कोशिश करेगी।बता दें कि बीती 16 मार्च 2024 को बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और इसके मुताबिक टीआरई 3.0 एग्जाम को अपरिहार्य कारण से टाल दिया गया था।