नालंदा । पिता से जमीन नहीं लिखवाने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव की है।पत्नी पुजा कुमारी ने पति गौतम पांडे, ससुर दीनानाथ पांडे, सुषमा देवी, देवरा शत्रुघ्न पांडे, भैसुर और देवर शत्रुघ्न पांडे, दिवाकर पांडे उर्फ सरदार, तथा पवन पांडे को आरोपित करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में पूजा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2018 को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी दीनानाथ पांडे के पुत्र गौतम पांडे के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता सुखदेव पांडे के माली हालात के उपरांत भी लाखों की समान उपहार में दिए थे।

पीड़िता का कोई भाई नहीं

पूजा चार बहन ही है। जिसके कारण ससुराल के लोगों का  जमीन पर लालच बन रहा था। दो वर्षों तक पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा। इसके बाद ससुराल के लोगों ने पति के नाम से पिता से जमीन लिखवाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान कई बार विवाहिता से मारपीट की गई।इतना ही नहीं घर में भूखे कमरे में बंद कर रखा गया। 12 मई को ससुराल वालों ने पूजा से अपने पिता से जमीन रजिस्ट्री करवाने की अंतिम चेतावनी दे दी। पूजा जब इंकार कर गई तो ससुराल वालों ने विवाहित को घर से मारपीट कर निकाल दिया है।