नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले में एक बार फिर चर्चा का केंद्र केएल राहुल रहे। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मिली शर्मनाक हार के बाद जिस तरह से लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने जिस तरह से केएल राहुल से बात की थी, उसके बाद ही कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं।
चर्चा थी कि अंतिम दो मुकाबलों में राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं और उनकी जगह निकोलस पूरन को कप्तान बनाया जा सकता है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में जब लखनऊ सुपरजायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने इस बारे में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय में टीम में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई।
क्लूसनर ने कहा, ''दो क्रिकेट प्रेमियों (गोयनका व राहुल) के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है । इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं है। अगर राहुल अगर कप्तानी छोड़ते हैं या कप्तानी करते भी हैं तो भी वह बल्ले से जवाब देकर सत्र का शानदार अंत करना चाहेगा।''
क्लूसनर ने कहा कि राहुल की अपनी अनूठी शैली है, जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है । यह आइपीएल उनके लिए कठिन रहा क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहें, जिससे उन्हें खुलकर खेलने का अवसर नहीं मिला। राहुल का जो स्तर है, वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका। मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा। लखनऊ की टीम भी 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर चल रही है और दिल्ली व आरसीबी के साथ अभी शीर्ष चार से बाहर है। राहुल और उनकी टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए पांच दिन का समय मिला है और रविवार रात आरसीबी के विरुद्ध शिकस्त झेलने वाली दिल्ली की टीम के विरुद्ध अपना सब कुछ झोंकना चाहेगी।