नई दिल्ली । मई माह के पहले सप्ताह में ही विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 17000 करोड रुपए की निकासी की है। भारतीय शेयर बाजार की तेजी के बाद अब मुनाफा वसूली का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव परिणाम की आशंका को देखते हुए विदेशी निवेशक मुनाफा वसूली करते हुए, शेयर की बिकवाली कर रहे हैं।
मॉरीशस के साथ भारत के कर संबंधों मैं हुए बदलाव के बाद, शेयर बाजार से 8700 करोड रुपए की निकासी विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने की थी। विदेशी पोर्टफोलियो के निवेशकों द्वारा लगातार निकासी किए जाने से, शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना हुआ है। सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट के साथ बाजार का कारोबार शुरू हुआ। शेयर बाजार की जानकारों का कहना है, लोकसभा चुनाव परिणाम आने तक शेयर बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी। जिस तरह की घबराहट शेयर बाजार में देखने को मिल रही है। शेयर बाजार की विशेषज्ञों का कहना है, बाजार में आगे भी गिरावट बनी रहेगी।
विदेशी निवेशकों ने 10 दिन में निकाले 17000 करोड
आपके विचार
पाठको की राय