भोपाल । प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में रविवार शाम को कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस वजह से लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए कुछ मतदान केंद्रों पर लगाए गए टेंट प्रभावित हुए। वहीं बिजली गुल होने से भी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पडा। जिले के ग्राम केसूर सहित नागदा में भी तेज वर्षा हुई है। धार में दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था लेकिन शाम को 7:15 बजे हवाओं का दौर शुरू हुआ और अचानक से तेज वर्षा भी शुरू हो गई। हालांकि इससे चुनाव कार्य प्रवाहित नहीं होगा मतदाता उत्साहित है और कर्मचारी भी उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार प्रभावित मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त इंतजाम रात में कर लिए जाएंगे। बदनावर क्षेत्र के ग्राम पलवाड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक की शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। युवक का नाम आयुष पुत्र दिनेश राठौड़ निवासी पलवाड़ा बताया गया है। शाम को घर आते समय अचानक तेज हवा चलने एवं वर्षा होने पर वह पलवाड़ा-मनासा मार्ग पर पेड़ के नीचे रुक गया था। तभी अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आ गया। काफी देर बाद पता चलने पर उसे एंबुलेंस से यहां सिविल हास्पिटल लाए, जहां डाक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। बाद में अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी रूम में रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव स्वजन के सुपुर्द किया गया। जब युवक को अस्पताल लाए, तब वहां कोई डाक्टर मौजूद नहीं होने से साथ आए लोग काफी आक्रोशित हुए।
मालवा-निमाड क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश
आपके विचार
पाठको की राय