मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक तेंदुआ ने जमकर उत्पात मचाया है। सोमवार की सुबह इटारसी तहसील में तेंदुआ लोगों के घरों में घुस गया और हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से पांच लोग घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास सोमवार की सुबह एक तेंदुआ जंगल की तरफ से अचानक गांव में घुस गया।
तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला कर दिया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। तेंदुए के हमले में अरविंद ,कन्हैया, अमित ,संतोष और शिव प्रसाद घायल हुए हैं। जिनका इटारसी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया। इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ने के लिए ले गई है।