महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) ने सोमवार (13 मई) को ईवीएम को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एनसीपी (SP) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पुणे जिले में एक गोदाम में 45 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे बंद रहे, जहां बारामती लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई थीं.

वहीं, शरद पवार की पार्टी के आरोपों पर चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुबह परिसर में कुछ बिजली के काम के दौरान कैमरों की एक केबल को थोड़े समय के लिए हटाना पड़ा.

शरद पवार की पार्टी का गंभीर आरोप

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने कहा, ''भारतीय खाद्य निगम के गोदाम (FCI) में सुबह 10.30 से 11.15 बजे के बीच सीसीटीवी बंद कर दिए गए, जहां वोटिंग के बाद बारामती निर्वाचन क्षेत्र के ईवीएम स्टोर किए गए हैं. चुनाव अधिकारियों ने हमें बताया कि सीसीटीवी चौबीसों घंटे काम करेंगे. हमारी पार्टी के प्रतिनिधि निगरानी रखने के लिए तैनात हैं.''

ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद करने का आरोप

सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने आगे कहा, ''सोमवार को हमें अलर्ट मिला कि सीसीटीवी करीब 45 मिनट के लिए बंद हैं. हमने इस मुद्दे को पुलिस के सामने उठाने की कोशिश की. प्रशासन एक स्पष्टीकरण लेकर आया है, लेकिन हम बारामती के रिटर्निंग ऑफिसर को एक आवेदन सौंपेंगे''.
 
रिटर्निंग ऑफिसर ने क्या दी सफाई?

इस बीच, बारामती रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने कहा कि पार्टी के दावे की जांच की गई, और यह पाया गया कि गोदाम में एक इलेक्ट्रीशियन ने एक केबल हटा दी थी, जिससे डिस्प्ले यूनिट बंद हो गई. उन्होंने कहा, परिसर में सभी कैमरे काम कर रहे थे और डेटा बरकरार था. बता दें कि बारामती में 7 मई को मतदान हुआ था, जहां मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार के बीच आमना-सामना हुआ था. सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं.