इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक तरह की कवायद की है। उल्लेखनीय है कि शहर के शॉपिंग मॉल के साथ ही खानपान की दुकानों और मनोरंजन के स्थानों पर मतदाताओं के लिए आकर्षक ऑफर और उपहार रखे गए हैं। शहर की कई दुकानों पर अलसुबह वोट डालने वालों को मुफ्त पोहा-जलेबी प्रदान की गई। कुछ दुकानों पर तो निशुल्क आइस्क्रीन का वितरण भी किया गया। मुफ्त नाश्ता और आइस्क्रीन मिलने की सूचना पर इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान पर बड़ी संख्या में पोहे-जलेबी के शौकीन लोग मतदान कर पहुंच गए थे। शहर की 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच वोट डालने वालों को निशुल्क पोहा-जलेबी देने की घोषणा की थी। अन्य स्थानों पर भी खानपान की दुकानों पर आकर्षक ऑफर हैं।
इंदौर में वोट डालने पर मिला मुफ्त पोहा-जलेबी और आइस्क्रीम
आपके विचार
पाठको की राय