मुरैना शहर के वार्ड-28 में एक सैकड़ा से अधिक घरों के नलों में गंदी पानी आ रहा है। गंदा पानी पीने से बच्चों में बीमारी फैल रही है। बीमारी फैलने से मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त है।
मोहल्ले वासियों ने इस बात की शिकायत नगर पालिका और कलेक्टर से कई बार करने के बाद भी किसी ने फरियाद नहीं सुनी। वहीं, मोहल्लेवासी और वार्ड पार्षद ने सफाई एसओ पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि पंद्रह दिन में एक बार सफाई होती है। मोहल्ले में गंदगी के कारण लोगों को गंदा पानी पीने और गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वार्ड 28 के पार्षद ने बताया कि मैंने इस बात की शिकायत कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुका हूं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी से पार्षद हूं। इसलिए मेरी वार्ड का सफाई दरोगा भी नहीं सुनता, मेरी कहीं सुनवाई नहीं होती है। अब आप ही बताओ में क्या करूं?