सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 10वीं के छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
10वीं में भी त्रिवेंद्रम टॉप पर
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में भी त्रिवेंद्रम सबसे टॉप पर रहा। यहां उत्तीर्ण प्रतिशत 99.75% रहा है।
उत्तीर्ण अंक
छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए ई से उच्च ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है।
फीसदी रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के नतीजे आज ही जारी किए हैं। 12वीं के मुकाबले 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है।
93.60% रहा 10वीं का रिजल्ट, करीब 20 लाख ने पास की परीक्षा; ऐसे चेक करें अपने अंक
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन भी छात्रों ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी, वे सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।