66 जनसभा, 16 रोड शो में हुए शामिल, किया संबोधित
भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सहित 21 लोकसभा क्षेत्रों के 66 स्थानों पर की जनसभाएं कर मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान 16 रोड शो सहित कुल तीन लोकसभा क्षेत्रों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए और पांच स्थानों में रात्रि विश्राम किया। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार थम गया और इन चार चरणों के दौरान तमाम बड़े नेताओं ने रोड शो और जनसभाएं की। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सड़क मार्ग से दौरा करने वाले शिवराज औसतन रोज रात एक से दो बजे भोपाल पहुंचते थे और अगले दिन प्रातः 10 बजे प्रचार पर निकाल जाते थे। शिवराज ने अपनी अधिकांश जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख किया और जनता को विश्वास दिलाया कि मोदी के नेतृत्व में दुनिया को भारत दिशा दिखाएगा।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतिम दिन शिवराज ने उज्जैन लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में खाचरोद, आलोट और माकदोन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वहीं रतलाम में कालिका माता मंदिर में दर्शन-पूजन कर नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। शिवराज ने मालवा निमाड़ की छह लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया। एक दिन में छह से आठ सभाएं और रोड-शो किए। आठ मई से 11 मई तक खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, उज्जैन और मंदसौर सहित 22 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया तो यह भी कहा कि हमारे पास 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री है। उन्होंने आइएनडीआइए पर भी हमला बोला और इनके नेताओं को डरपोक बताया।