जयपुर । राजस्थान के टॉडगढ़ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फर्जी पट्टे बनाकर लोगों को ठगने के मुख्य आरोपी बसंतसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी अरनाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टॉडगढ़ थाना पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष फरवरी माह में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम बडाखेडा तथा सरपंच ग्राम पंचायत बडाखेडा पंचायत समिति जवाजा जिला ब्यावर ने फर्जी पट्टों के बारे में सूचना दी, जो कि ग्राम पंचायत से जारी नहीं किए गये थे. जिस पर पुलिस थाना टॉटगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया व थानाधिकारी पुलिस थान टॉटगढ़ द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
जांच के दौरान पुलिस के जानकारी में आया कि टॉटगढ़ के आसपास के गांवों बंजारी, रूपनगर अरनाली, बाला चाराट, बडाखेडा तथा पालडी आदि गांवों के ग्रामीणों के नाम पर पट्टे जारी हुए हैं जो ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं है। महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर को सौंपी. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर टॉटगढ ईलाके के आस पास के क्षेत्र में जानकारी की तो कई पीडित सामने आये जिनके नाम पर फर्जी पट्टे बनाये गये थे. उनके संबंध में संबंधित ग्राम पंचायतों से रिकॉर्ड प्राप्त करने पर पता चला कि ग्राम पंचायतों द्वारा उक्त पट्टे जारी नहीं किए गए है। इस पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पट्टों के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि एक संगठित गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय है जो ग्रामीणों से जमीन का पट्टा बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे व उक्त फर्जी पट्टों के आधार पर तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री करवाते तथा बाद में इन रजिस्ट्रीशुदा पट्टों पर निजी फाइनेंस बैंको से ग्रामीणों को लोन दिलाते व उसमें से भी कमीशन ले लेते थे. किसी भी ग्रामीण को यह गिरोह किसी प्रकार का कोई मूल दस्तावेज नहीं देता था. पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्य करते हुए इस पूरे प्रकरण से जुड़े गिरोह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और पूर्व में प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया था व मुख्खय आरोपी बसंत सिंह फरार था जिसकी पुलिस टीम ने हर संभावित स्थानों पर तलाश की।
फर्जी पट्टे बनाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय