यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम से थम गया। इस चरण में यूपी की 13 सीटों के लिए 13 मई को वोट पड़ने हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों और ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी को हीट स्ट्रोक से बचने के साथ-साथ मेडिकल किट दी जाएगी।

चौथे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई(अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) में मतदान होगा। ददरौल विधानसभा शाहजहांपुर जनपद में आता है। उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों और पोलिंग बूथों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव में अब तक 33.62 करोड़ कैश पकड़ा गया

 प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक 415.38 करोड़ की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किए गए। इसमें 33.62 करोड़ कैश, 51.13 करोड़ की शराब, 231.30 करोड़ की ड्रग और 22.70 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं आदि हैं। दस मई को 25.67 लाख रुपये कैश, 41.20 लाख रुपये शराब, 68.92 लाख की ड्रग प्रमुख जब्ती रही। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 10 मई तक अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4709 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए। शांति भंग की आशंका में 27,29,805 लोगों को पाबन्द करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इनमें से 24,75,827 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसी तरह अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1.52 करोड़ प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 93,71,966 तथा निजी स्थानों से 58,61,894 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गई। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 129 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 135 रिपोर्ट दर्ज की गई।