
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के गिरते ग्राफ से सरकार और प्रशासन के साथ ही आम लोग भी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। डीएम प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में अब ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की मारामारी भी खत्म हो गयी है। बीते 24 घंटों में नये संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के नीचे पहुंच गया है। शुक्रवार को जहां केवल 191 नए संक्रमित सामने आए, वहीं 6 लोगों की करोना से मौत हुई है। जिले में 535 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं, जिनमे 484 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। जबकि 51 लोग अलग- अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, प्रयागराज में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हज़ार के नीचे पहुंच गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर थर्ड वेब की आशंका के चलते अस्पताओं में अभी से तैयारी की जा रही है, जहां अस्पातालों में ऑक्सीजन बेड डबल किये जा रहे हैं, वहीं सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाये जा रहे हैं। जबकि निजी अस्पतालों को भी आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से सुविधायें दी जा रही हैं। डीएम के मुताबिक, जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले कम जरुर हुए हैं, लेकिन प्रशासन की चुनौती अभी कम नहीं हुई है। इसलिए ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में लॉकडाउन में जहां सख्ती बरती जा रही है, वहीं ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान भी लगातार जारी है। संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट में सख्ती बरती जा रही है और होम डिलिवरी ही सुनिश्चित करायी जा रही है। डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों में कमी के लिए आमजन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की इस महामारी की चुनौती से सभी को मिलकर मुकाबला करना है, ताकि कोरोना से होने वाली जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने कहा है कि संक्रमण रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों को आगे भी इसी तरह चलाया जायेगा।