नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है। आईपीएल-2024 में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी छाप छोड़ रहे हैं। क्रिकेट खेलने वाले लगभग हर बड़े देश के खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं और इसलिए बोर्ड्स इस दौरान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। लेकिन एक बोर्ड आईपीएल का दुश्मन बनता दिख रहा है। इस बोर्ड ने आईपीएल के बीच में ही एक सीरीज का आयोजन करने का फैसला किया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये सीरीज उसके लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम है लेकिन समस्या ये है कि ये सीरीज आईपीएल-2024 के बीच में खेली जाएगी।
ऐसा है शेड्यूल
इस सीरीज का पहला मैच 23 मई को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 25 और तीसरा मैच 26 मई को होगा। ये तीनों मैच जमैका के सबिना पार्क में ही खेले जाएंगे। लेकिन समस्या ये है कि इस सीरीज का शेड्यूल आईपीएल-2024 के प्लेऑफ की तारीखों से टकरा रहा है। 21 मई से प्लेऑफ शुरू हो रहे हैं और 24 मई तक चलेंगे। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और इनमें से कुछ की टीमें आईपीएल प्लेऑफ में खेल सकती हैं। इसलिए दोनों बोर्ड को अपने मुख्य खिलाड़ियों की उपलब्धता की समस्या हो सकती है।
तीसरे खिताब का इंतजार
वेस्टइंडीज में ही इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। अमेरीका भी इस वर्ल्ड कप का संयुक्त मेजबान है। अपने घर में वेस्टइंडीज की कोशिश तीसरा खिताब जीतने की होगी। इस टीम ने 2012 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था लेकिन उसके बाद नहीं जीत पाई है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में तो ये टीम मुख्य दौर में भी नहीं पहुंच सकी थी और क्वालिफायर से बाहर हो गई थी।