मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इरशाद 6 मई को लापता हो गया था। 11 मई को मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके में सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम में इरशाद की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को जंगलों में फेंक दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल मुमताज़ और उसके भाई मुस्तफा की तलाश है। पकड़े गये आरोपी फ़हीम ने पुलिस को बताया कि इरशाद ने अपने दो महीने के मासूम बेटे को मुमताज़ उर्फ पतली नाम की महिला को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था। इरशाद और मुमताज़ दोनों ही शातिर अपराधी थे और जेल में बंद थे। जेल से बाहर आने के बाद इरशाद मुमताज़ से डेढ़ लाख रुपये लेने गया था, जहां मुमताज़ ने अपने भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर पहले इरशाद के साथ शराब पी, फ़िर बाद में उसकी हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया। फ़हीम ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त मुस्तफ़ा और मुस्तफ़ा की बहन मुमताज उर्फ पतली ने ही इरशाद की शराब पिलाने के बाद हत्या की है। पुलिस अधिकारी अनूप सिंह के मुताबिक डिलारी पुलिस ने इसका सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त फहीम को गिरफ्तार कर लिया है। फहीम के साथ मुमताज़ उर्फ पतली और उसका भाई मुस्तफा मुख्य अभियुक्त हैं। शीघ्र ही मुमताज ओर मुस्तफा की गिरफ्तारी की जाएगी।
2 माह के मासूम का डेढ़ लाख में सौदा करने वाले पिता को रुपये के बदले मिली मौत
आपके विचार
पाठको की राय