मुंबई । साधारण बीमा कंपनी गो डिजिटल जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को 2,651 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 258 रुपए से 272 रुपए प्रति शेयर तय किया। कर्नाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली कंपनी ने कहा कि आईपीओ 15 मई को खुलेगा और इसके लिए 17 मई तक आवेदन दिए जा सकेंगे। बड़े यानी एंकर निवेशकों के लिए यह 14 मई को खुलेगा। गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ के तहत 1,125 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। वहीं प्रवर्तक गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपए के 5.47 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। कीमत दायरे के उच्च स्तर पर आईपीओ का आकार 2,615 करोड़ रुपए बैठता है। कंपनी में गो डिजिट इंफोवर्क्स सर्विसेज की 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है। नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी मार्जिन को बनाए रखने तथा सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं। वे आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं।
गो डिजिट के आईपीओ के लिए कीमत दायरा तय
आपके विचार
पाठको की राय