पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता। आए दिन पाक की ओर से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन भेजे जाते हैं। ऐसा ही एक नया मामला अब जम्मू-कश्मीर के जिला साम्बा से भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला साम्बा के इंटरनेशनल बार्डर के रामगढ़ सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक हुई। जैसी ही बी.एस.एफ. के जवानों ने ड्रोन को देखा उन्होंने तुरंत उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन मौके से भाग गया। फिलहाल बी.एस.एफ. और पुलिस द्वारा रामगढ़ सीमा के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।