नागपुर।मानवता की सारी हदें पार होती जा रही हैं। दरिंदों की घिनौनी नजरों से छोटी बच्ची से लेकर बूढ़ी महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं। अब एक 15 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नागपुर में बुधवार दोपहर एक सुनसान इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक ने एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। इस पूरी घटना का एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और पुलिस को दे दिया। इसके बाद पुलिस ने चालक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, यह मामला नागपुर के अजनी पुलिस थाना इलाके का है। यहां एक ऑटो चालक नाबालिग छात्रा को स्कूल छोड़ने और वापस लाने का काम करता था। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था, उस दौरान छात्रा ऑटो में अकेली थी। चालक ने अचानक सूनसान इलाके में ऑटो रोक दिया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा।
इस दौरान एक स्थानीय शख्स ने चालक की नापाक हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया और पुलिस को दिखाया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के सामने उस समय परेशानी खड़ी हो गई, जब उन्होंने वीडियो देखा तो उसमें ऑटो का नंबर ही नहीं दिखाई दे रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने कई बार क्लिप को देखा तो उन्हें ऑटो पर मर्सिडीज लोगो बना हुआ दिखाई दिया। फिर क्या था पुलिस ने तलाश तेज कर दी।जांच के बाद पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया।
पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण केंद्रे ने बताया, 'ऑटो के दोनों तरफ मर्सिडीज के दो लोगो थे। हम पास के एक ऑटो प्वाइंट पर गए, जहां हमें वह ऑटो मिल गया। जब हमने वीडियो दिखाने के बाद उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। वहीं, बच्ची की पहचान उसकी ड्रेस पर लिखे स्कूल के नाम से की। इस घटना से लड़की के माता-पिता सदमे में हैं। उन्होंने अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।'