नासिक : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां एक चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। वह रात साढ़े आठ बजे पंचवटी इलाके के तपोवन में सभा को संबोधित करेंगे।

नगर भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण सावाजी ने यहां प्रेट्र को बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मोदी प्रचार करेंगे।

सावाजी ने कहा कि स्थानीय भाजपा नेता मोदी के प्रचार अभियान की तैयारियों में व्यस्त हैं।