जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रभाव अब स्कूलों में भी दिखाई देने लगा हैं। इसके चलते अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का समय कम किया जा रहा हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने आज 9 मई से गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। ऐसे में बाल गोपाल योजना को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि अब जब छुट्टियां शुरू हो गयी हैं तो सरकार ने एक महीने का दूध पाउडर का स्टॉक भेज दिया है। इधर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने पाउडर के दूध का विरोध किया है। उनका कहना है कि बच्चों को अगर दूध ही देना है तो सीधे गायों का ही दिया जाए।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों के सेहतमंद स्वास्थ्य के लिए बाल गोपाल योजना लागू की गई। इसके चलते सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल में दूध पिलाया जाता है लेकिन जब सरकारी स्कूलों में 9 मई से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गयी हैं वहीं विभाग ने एक महीने के दूध के पाउडर का स्टॉक स्कूलों को भेज दिया है। इसको लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
राजस्थान में आज से लग गईं सरकारी स्कूलों में छुट्टियां
आपके विचार
पाठको की राय