फतेहपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने आसमान से लेकर अंतरिक्ष व समुद्र से लेकर जमीन तक घोटाला किया। इंडी गठबंधन में शामिल लोग अपने-अपने बच्चों को सीएम बनाने में लगे हैं। घमंडिया गठबंधन में जो बैठे हैं, वो बेल पर है, जो नहीं है वो जेल पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण पर डाका डाल रही है। सैम पित्रोदा के हालिया बयान पर कहा कि विपक्ष देश का विभाजन चमड़ी के आधार पर करता है। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा आतंकवादियों की हिमायती है।
विपक्षियों पर जमकर हमलावर रहे नड्डा
भाजपा अध्यक्ष ने बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में वे विपक्षियों पर जमकर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि मोदी सरकार ने जनता से किए हुए वादों को पूरा किया है। 50 करोड लोगों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 70 साल से ऊपर की आयु वाले लोगों को हेल्थकवर दिया जाएगा।