बिलासपुर। हाईकोर्ट में 13 मई से 7 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। 8 जून को शनिवार व 9 जून रविवार होने के कारण 10 जून से नियमित कार्य प्रारंभ होगा। अवकाश के दौरान कोर्ट रजिस्ट्री में नियमित कार्य होगा। अधिवक्ता प्रकरण प्रस्तुत कर सकते है। अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई हेतु विशेष बैंच लगाई जाएगी। इसी प्रकार अवकाश के दौरान सोमवार व शुक्रवार को अवकाशकालीन बेंच रहेगी। 13, 17, 20, 27 व 31 मई तथा 3 व 7 जून को अवकाशकालीन बेंच लगेगी।
हाईकोर्ट में 13 मई से 7 जून ग्रीष्मकालीन अवकाश, वेकेशन जज सुनवाई करेंगे
आपके विचार
पाठको की राय