बस्तर पुलिस ने नगरनार क्षेत्र में हुई चोरी के मामलों को सुलझाते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों द्वारा चोरी के जेवरात को बेचकर और घर से मिले नकदी पैसों को लेकर गोवा में पार्टी मनाने चले गए। जहां पुलिस ने उनके आने के बाद बचे पैसों के साथ ही जेवरात खरीदने वाले आरोपी को भी धर दबोचा। वहीं आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के पास से जब्त सामानों के संबंध में बस्तर एसपी के द्वारा पत्रवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि थाना नगरनार क्षेत्र मे हो रहे चोरी नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना नगरनार की साइबरर सेल से मदद ली गई। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने पर संदेही के मोबाइल नंबर की लोकेशन गीदम जिला दंतेवाड़ा में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने संदेही कृष्णा सेट्टी पिता कोलंची सेट्टी जाति 28 वर्ष निवासी गीदम शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 12 जिला दंतेवाड़ा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को आरोपी अपने मामा राहुल सेट्टी के साथ मोटर सायकल में थाना नगरनार के ग्राम कस्तुरी में एक सुने मकान की रेकी की।
रेकी करने के बाद घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे एक नग मंगलसूत्र लाकेट सहित झुमका दो जोड़ी, टॉप्स एक जोड़ी चेन सहित झुमका एक जोड़ी दो नग, हार दो नग, छोटी चैन सात नग, लॉकेट और चांदी के जेवर तीन जोड़ी, पायल एक नग, करधन तीन नग, चैन बच्चों की दस जोड़ी, चुड़ी और नगद 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।
चोरी के पैसे को आपस मे बांटने पर राहुल सेट्टी और कृष्णा आपस में 25000-25000 रुपये बांट लिए थे। वहीं आरोपियों ने चोरी किये गये सोने और चांदी के गहने को राहुल सेट्टी द्वारा नगर निगम जगदलपुर के वार्ड सुपरवाइजर संदीप सेठिया को बेच दिए। बिक्री के पैसे में से 80 हजार रुपये को राहुल ने कृष्णा सेट्टी को फोन-पे एप के माध्यम से भेज दिया।
इसके बाद आरोपियों ने 30 मार्च 2024 को आरोपी कृष्णा सेट्टी, राहुल सेट्टी तथा एक अन्य आरोपी के साथ राहुल सेट्टी की मोटर सायकल से ग्राम माड़पाल आये और प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार देवांगन के सुने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक रानी हार, एक छोटा हार, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी चैन वाला झुमका, चार नग अंगूठी, छः नग गेहुं दाना, चांदी की पायल और दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपये के नगद को चोरी कर लिया।
नगद रकम 50 हजार रुपये को तीनों आरोपियों ने आपस में बांट लिया। चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात को आरोपी संदीप सेठिया को बेच दिए। उससे मिले एक लाख 40 हजार रुपये को बंट लिया। आरोपी कृष्णा सेट्टी चोरी के पैसे से लेकर बेचे गए सामानों से मिले राशि को लेकर अपने दोस्तो के साथ गोवा घुमने गया और राशि को खर्च करने की बात बताई।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो हजार रुपये शेष और ग्राम कस्तुरी में चोरी किये गये एक जोड़ी झुमका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि कायम कर जांच में लिया गया। इसके अलावा आरोपी संदीप सेठिया के कब्जे से अतिरिक्त चोरी किये गये सोने के जेवरात कुल 72.97 ग्राम सोना, जिसकी कीमत तीन लाख 70 हजार रुपये है, उसे जब्त कर लिया है। आरोपी संदीप सेठिया के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी कृष्णा सेट्टी और संदीप सेठिया के कब्जे से कुल 14 तोला से अधिक सोने के आभूषण बरामद किए हैं।, जिनकी अनुमानित कीमत बाजार में 10 लाख से अधिक है। चोरी संपत्ति को जब्त किया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।