भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम (एस.आई.यू.) जयपुर ने गुरुवार को रिश्वत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय ग्राम पंचायत लसाड़िया पंचायत समिति फागी जिला जयपुर के ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान टीम (एस.आई.यू.) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने की एवज में ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर एक लाख रुपये की रिश्वत मांग कर रहा है। एसीबी की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को एक लाख रुपये (30 हजार रुपये भारतीय मुद्रा और 70 हजार रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।