महोबा । महोबा के राजकीय पॉलिटेक्निक मे सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास व जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 800 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्हें आज द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया, माकपोल, ईवीएम की सीलिंग की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही हैंड्स आँन प्रैक्टिस भी करायी गयी।प्रशिक्षण में मा0 सामान्य प्रेक्षक ने मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।आप सभी की ड्यूटी मतदान कार्मिकों के रूप में लगाई गई है, इस हेतु आप सभी कुशलतापूर्वक सौंपी गई जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने मतदान कार्मिकों के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग मतदान स्थल पर मतदान की तैयारी का आकलन करेंगे तथा मतदान स्थल पर मतदान से पूर्व सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश, शौचालय, छाया आदि व्यवस्था की देखेंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा में पोस्टल वैलेट से मतदान करने हेतु ट्रेनिंग दी गई। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान कराने में लगाई गई है उनका मतदान पोस्टल बैलेट से कराया जाएगा, इसके लिए आज कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक चित्रसेन सिंह, डिप्टी कलेक्टर मृत्युँजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
प्रेक्षक की मौजूदगी मे निर्वाचन कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
आपके विचार
पाठको की राय