अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में जयपुर रोड अहिंसा सर्किल के पास जंगल में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। बाद में शव की पहचान राकेश गुप्ता निवासी मोहल्ला जगन्नाथ मंदिर के रूप में हुई। शव के पास जहरीली दवा की शीशी भी मिली है। इस कारण सुसाइड का अंदेशा है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एसी व लाइट से संबंधित काम करने वाला राकेश गुप्ता (40) का सुबह करीब साढ़े 8 बजे शव मिला है। जो एक दिन पहले सुबह घर से निकला था। रात तक घर नहीं आया। देर रात तक परिवार वालों ने उसको ढूंढना चाहा लेकिन कहीं नहीं मिला। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे के समीप अरावली विहार के पुलिसकर्मियों ने परिवार वालों को सूचना दी की राकेश गुप्ता का शव अहिंसा सर्किल के पीछे जंगल में मिला है। उसके पास में एक जहर की शीशी भी पड़ी मिली है। वहीं मोबाइल व बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।