जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में बमबारी और गोलीबारी की घटना सामने आई है। भारत कृषक समाज स्कूल के पास बने मंदिर में आरोपी ने पहले माथा टेका फिर फिर बम फेंके। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शातिर बदमाश आनंद ठाकुर के बम फेंकने का वीडियो अब सामने आया है, जिससे वो दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था।
पहले मंदिर में माथा टेका, फिर की फायरिंग
बदमाश ने पहले घर के पास बने मंदिर में भगवान को प्रणाम किया, फिर दनादन बम चलाकर फायरिंग करते हुए भाग निकला। जिस घर में बम फेंके है वह मानसिंह ठाकुर का बताया जाता है। पीड़ित मानसिंह ठाकुर ने जबलपुर के घमापुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लगातार फेंके दो बम
घमापुर थाना इलाके में भारत कृषक समाज स्कूल के पास रहते हैं। आरोपी उनके घर के सामने आया और बम फेंक दिया। आनंद एक के बाद एक लगातार दो बम फेंके। हालांकि, इनमें से एक ही बम फट सका। बम जैसे ही फूटा तो धुएं का गुबार घर से लेकर सड़क तक फैल गया।
बमबाजी की इस वारदात को अंजाम देने के पहले आनंद ठाकुर ने कॉलोनी के मंदिर में भगवान से आशीर्वाद भी लिया और परिक्रमा भी की। आरोपी इतने पर ही नहीं रुका, उसने बम फेंकने के बाद फायरिंग भी की।