ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान पत्रकार ने आत्महत्या कर ली। उमाकांत राही (उम्र 40) एक न्यूज चैनल में वीडियो एडिटर के रूप में कार्यरत थे। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी में रहते थे। उन्होंने देर रात जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला है कि पिछले छह महीने से वह डिप्रेशन में थे। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उमाकांत मूल रूप से ग्राम गुढारी थाना हसनपुर जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले थे। वह वर्तमान में थाना बिसरख क्षेत्र की कन्हा रेजिडेंसी में रह रहे थे।
डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि पत्रकार की कई बैंक किस्त कट रही थी जिसमें घर के अलावा कई अन्य चीजें शामिल हैं। 6 महीने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, इस बात का जिक्र उन्होंने अपने परिवार वालों से किया था। पहले भी कई बार उनके घर वालों ने उनको समझाया था। वह डिप्रेशन में थे, इसका इलाज भी चल रहा था। बीती रात उन्होंने जिंदगी से हार मानकर पर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।