Google ने भारत में अपना वॉलेट ऐप लॉन्च कर दिया है। इससे उपयोगकर्ताओं को बोर्डिंग पास, लॉयल्टी कार्ड, मूवी टिकट जैसे डिजिटल दस्तावेज रखने और उन्हें दोबारा हासिल करने में मदद मिलेगी। अलबत्ता अमेरिका में अपनी पेशकश के उलट यहां गूगल वॉलेट ऐप उपयोगकर्ताओं को पेमेंट कार्ड रखने और दुकानों में 'टैप-एंड-पे' सुविधा की अनुमति नहीं देगा।
भारत अकेला ऐसा देश होगा जहां गूगल पे और वॉलेट अलग-अलग काम करेंगे। कंपनी ने कहा कि देश में लाइव हो चुका यह वॉलेट ऐप गैर-भुगतान वाले उपयोग की पेशकश करेगा तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज की भुगतान ऐप 'गूगल पे' की पूरक होगा। कंपनी ने पीवीआर ऐंड आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, अभीबस जैसे 20 ब्रांडों के साथ साझेदारी की है।