भोपाल। राजधानी की थाना क्राइम ब्रांच टीम ने जाली नोट बनाकर उसे बाजार में खपाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से सौ-सौ नकली नोट बरामद किये है। आरोपी पॉच सौ रुपये में दो हजार के जाली नोट देने के लिये ग्राहक तलाश रहे थे। अति पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो सदिंग्ध युवक जिनमें से एक बाये हाथ से दिव्यांग है, वह दोनो 500 रुपये के ऐवज में 100-100 के 20 नकली नोट जो हुबहू असली की तरह दिख रहे है, ग्राहक को देने के लिये 80 फिट रोड के पास सब्जी के ठेलो के पास खडे है। खबर मिलने पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए दोनो सदिंग्ध युवको को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान विकास साहू पिता स्व. कोमल प्रसाद साहू (24) और दिव्यांग हाथ वाले व्यक्ति की पहचान विशाल साहू पिता प्रेम नारायण साहू 34 साल दोनो निवासी शिव शक्ति नगर थाना छोला मंदिर के रुप में हुई। आरोपियो की तलाशी लेने पर विकास साहू के पास से 100-100 रुपये के 36 और विशाल साहू के पास से 100-100 रुपये के 9 जाली नोट सहित 45 जाली नोट जप्त किये है। जब उनसे इन जाली नोटो के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तब उन्होनें बताया की यह जाली नोट उन्होनें खुद की कंप्यूटर की मदद से तैयार किये है। वह बीते कई दिनो से जाली नोट बनाने का काम कर रहे थे, और इन जाली नोटो को वह मार्केट में ऐसी जगहो पर चलाते जहॉ अंधेरा हो या फिर भीडभाड अधिक हो। पुलिस ने आरोपियो के पास से कलर प्रीटंर, जाली नोट तैयार करने में काम आने वाला प्लेन पेपर, लेपटॉप, स्केल सहित ब्लेड कटर जप्त किया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की पूछताछ में उनसे यह जानने का प्रयास कर रही है , कि वह अब तक कितने नोट मार्केट में खपा चुके हैं।
बीटेक, एमबीए पास युवक कलर प्रिंटर से जाली नोट बनाकर खपा रहे थे मार्केट में
आपके विचार
पाठको की राय