बॉलीवुड में कम लेकिन धमाकेदार काम करने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने फैंस के बीच कमाल की अदाकारी को लेकर फेमस हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने '1920' मूवी से ही तहलका मचा दिया था। इसके बाद 'द केरल स्टोरी' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में पावरफुल परफॉर्मेंस देकर एक बार फिर उन्होंने लोगों का दिल जीता।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का मौका
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। 'द केरल' स्टोरी में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाने के बाद अदा शर्मा ने 'बस्तर' में ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल किया था, जिसे अपनी ही सरकार से मदद नहीं मिलती। अगर आप अदा शर्मा के फैन हैं और ये उनकी मूवी को थिएटर में देखने से चूक गए, तो इसे ओटीटी पर देखने का सुनहरा मौका है।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'बस्तर'
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म को विपुल शाह के प्रोडक्शन में बनाया गया है। ये मूवी माओवादियों के अत्याचार को दिखाती है। टिकट विंडो पर फिल्म को एवरेज रिस्पांस मिला। लेकिन अगर आप इस तरह की ड्रामा मूवी देखने के शौकीन हैं, तो इसे जी5 पर देख सकते हैं। नक्सलवाद को जड़ से मिटाने आईपीएस नीरजा माधवन (अदा शर्मा) 17 मई को ओटीटी पर दस्तक देंगी।
'बस्तर' की स्टार कास्ट
'बस्तर' फिल्म इस साल 15 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी, राइमा सेन सहित कुछ अन्य कलाकार थे। फिल्म हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी।