लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी का तूफानी प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मई 2024) तेलंगाना पहुंचे. करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने जनसभा में सवाल करते हुए कहा, "ऐसा क्या कारण है कि शहजादे ने अडाणी अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्या उनके यहां टेंपो में भरकर माल पहुंचा है." प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, "कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपने लगते थे. आपने काले धन से पैसे लिए हैं? ये बात आपको बताना होगा."
'NDA के विजयरथ को आगे ले जा रही जनता'
प्रधानमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से BJP और NDA तेजी से विजय रथ को, जनता आगे लेकर जा रही है. तेलंगाना में BJP की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. यहां कांग्रेस की हार पक्की है. बहुत मुश्किल से वह किसी को चुनाव लड़ने के लिए तैयार करा पाई है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर आरोप
पीएम ने कहा कि BJP हमेशा नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर चलती है. वहीं कांग्रेस और बीआरएस फैमली फर्स्ट पर चलते हैं. इनकी पॉलिटिकल पार्टी ''By the Family, for the Family or To the Family'' पर चलती है. कांग्रेस और बीआरएस में कोई अंतर नहीं है. दोनों पार्टियों में करप्शन जोड़ती है.
पीवी नरसिंम्हा राव का भी अपमान
फैमली फर्स्ट की नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिंम्हा राव का भी अपमान किया. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का अपमान किया. कांग्रेस दफ्तर में एंट्री नहीं दी. ये BJP और NDA की सरकार है, जिसनें उनको भारत रत्न से सम्मानित किया. कल ही मुझे उनके पूरे परिवार से मिलने का मौका मिला. मैनें उनकी दो-तीन पीढ़ी के साथ बैठकर बात की. मुझे उनके साथ बात करके गर्व महसूस हुआ. कांग्रेस ने उनका बहुत अपमान किया.
भारत पांचवीं बड़ी इकॉनमी
पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया भर में पांचवी बड़ी इकॉनमी बन गया है. आपके वोट के कारण देश में ये सब हो पा रहा है. आपके एक वोट ने जम्मू-कस्मीर से 370 को खत्म कर दिया. आपके एक वोट से भारत डिफेंस इंपोर्टर नहीं बल्कि एक्पोर्टर बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भी मैनें कई साल तक काम किया, सारे चुनाव मैं जीत जाता था. उन्होंने कहा कि मैनें गुजरात में भी इतनी बड़ी रैली नहीं की, जितनी यहां तेलंगाना में देखी है. आपने इतनी बड़ी रैली की. मैं आपको सलाम करता हूं.
10 सालों में हर सेक्टर में आगे बढ़े
प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 10 सालों में BJP और NDA ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम खेती को मॉर्डनाइज कर रहे है. हम नेचुरल फार्मिंग और नैनो यूरिया को प्रमोट कर रहै हैं. आज किसानों को किसान सम्मान निधि और फसल बीम योजना मिल रही है. आज भाजपा सरकार आपके साथ खड़ी है.