लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काउंटी मैच के जरिये एक बार फिर खेल के मैदान पर वापसी की है। आर्चर चोट के कारण पिछले डेढ महीने से क्रिकेट से दूर थे। आर्चर ने अंतिम बार मार्च में भारत के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेला था। घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें इसकी सर्जरी करनी पड़ी थी
इसी कारण वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके हालांकि बाद में यह लीग निलंबत हो गई थी। आर्चर केंटके खिलाफ काउंटी मैच के लिये ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। क्लब की वेबसाइट पर मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने एक बयान में कहा ,‘‘ दुनिया की कोई भी टीम आर्चर जैसा खिलाड़ी पाकर खुश ही होगी। उसकी प्रतिभा के बारे में किसी को भी बताने की जरुरत नहीं है।’’ आर्चर ने दो साल के बाद काउंटी चैम्पियनशिप में वापसी की है। इस चैम्पियनशिप में उन्हें  दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस भी साबित करनी है।