बिलासपुर । शादी में खाने-पीने नहीं देने के नाम पर हुए विवाद के चलते चचेरे भाई ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। शादी कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना का पता चलते ही मल्हार पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलवार आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार बुढीखार मल्हार निवासी लव कुमार पिता सौखी मिरी (27) फर्निचर पालिस का कर्मचारी है। पीडि़त ने शिकायत में बताया कि छोटे भाई कुश मिरी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शक्रवार को टिकावन कार्यक्रम के बाद लव बड़े पिता घासीराम के घर के सामने पहुंचा था। इस दौरान चचेरे भाई आरोपी विजय कुमार पिता घासीराम मिरी (40) निवासी भरतपुर भाठापारा जिला बलौदा बाजार ने रास्ता रोक लिया। अपने घर की शादी में खाना खाने के लिए नहीं दिए हो कहते हुए सब्जी काटने के चाकू से वार कर दिया। गले में जानलेवा हमला होने से लव कुमार मिरी बेहोश होकर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल लव कुमार मिरी को उपचार के लिए मस्तूरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से घायल को सिम्स रेफर किया गया। सिम्स से परिजनों ने बेहतर उपचार कराने घायल को निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया है। मस्तूरी पुलिस मामले में हत्या प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले में आरोपी विजय कुमार पिता घासीराम मिरी (40) निवासी भरतपुर भाठापारा जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
शादी में खाने-पीने से रोक टोक कर रहे व्यक्ति पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय