मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि जब भी अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाए जाने का प्रस्ताव आयेगा वह उसका समर्थन करेंगे। पेन को साल 2018 में स्टीव स्मिथ की जगह ही कप्तानी सौंपी गई थी। उस समय गेंद से छेड़खानी मामले में नाम आने के बाद स्मिथ को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी।  उस समय स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध भी लगाया गया था और उनकी जगह पेन को कप्तानी सौंपी गयी थी।  
स्मिथ स्वयं भी दोबारा कप्तान बनने के इच्छुक हैं। उन्होंने इस साल मार्च में कहा था कि वो फिर से अपने खोए दर्जे को हासिल करना चाहेंगे इसलिए अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो वह खुश होंगे।  पेन ने कहा है कि स्मिथ के नाम पर कप्तानी के लिए फिर से विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान बनाया जाना चाहिए हालांकि, ये फैसला मेरे हाथ में नहीं है। जब मैं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेला था, वो मुझे इस भूमिका में शानदार लगे थे। 
पेन ने साथ ही कहा, स्मिथ कप्तान के तौर पर अपने फैसलों में वैसे ही हैं, जैसा आप उन्हें देखना चाहते हैं। उनकी कप्तानी में सबकुछ अच्छा चल रहा था पर तभी दक्षिण अफ्रीका वाली घटना हो गई और उनसे कप्तानी छिन गई लेकिन, हां अगर उन्हें फिर से कप्तान बनाए जाने की बात चलती है तो मेरा सपोर्ट उनके साथ रहेगा। 
वहीं इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कहा था कि स्मिथ ने प्रतिबंध की सजा पूरी की है, इसलिए उन्हें एक बार फिर टीम की कमान दी जानी चाहिये।