मुंबई । अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हाल ही में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 अतिथि के रूप में शामिल हुई थी। इस दौरान वह प्रतियोगी फ्लोरिना गोगोई के प्रदर्शन देख कर दंग रह गई और उसे अपनी बाहों में उठा लिया। अभिनेत्री ने कहा कि वह हमेशा चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो, जिसके साथ वह चीजें साझा कर सके। अभिनेत्री ने छह साल की बच्ची फ्लोरिना को अपने साथ ले जाने के लिय अपनी बाहों में उठा लिया। मलाइका ने कहा, "मैं तुम्हें घर लेके जाऊं क्या? मेरे घर पर एक बेटा है। लंबे समय से, मैं कहती रही हूं कि काश मेरी एक बेटी भी होती। मेरे पास इतने खूबसूरत जूते और कपड़े हैं और उन्हें पहनने वाला कोई नहीं है।" बता दें कि फ्लोरिना ने 1980 के दशक के डिस्को स्टेशन पर प्रदर्शन किया, जिसे आशा भोसले ने गाया था। मलाइका डांस के दौरान स्टेज पर फ्लोरिना के साथ शामिल हुई हैं।