भोपाल : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं कोविड नियंत्रण के लिए नीमच के प्रभारी श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि ग्राम और पंचायत स्तर की संकट प्रबंधन समूह को तत्काल सक्रिय किया जाए जिससे गांवों में कोरोना महामारी नही फैले।श्री सखलेचा शुक्रवार को नीमच कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कोविड नियंत्रण स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध माधव मारू, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या, रिकवरी रेट, उपचार व्यवस्था,बेड की स्थिति एवं उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं रेमडीसीवीर की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की और जानकारी ली।मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि ग्राम एवं पंचायत स्तरीय संकट प्रबंधन समूह को जागरूक किया जाए और कोरोना नियंत्रण के कार्य में उनका भरपूर सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि नवीन प्रस्तावित कोविड सेंटर के निर्माण में तेजी लाई जाए।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने कोविड केयर सेंटर में उपचाररत मरीजों से फोन पर चर्चा कर, उनकी कुशलक्षेम पूछी और उपचार व्यवस्था की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या, प्रतिदिन लिए जा रहे सैंपल, प्रतिदिन प्राप्त जांच रिपोर्ट, ऑक्सीजन ,रेमडीसीवर की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।।