खरगोन । पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे खरगोन में सभा को संबोधित कर चुके हैं। आपके वोट ने कमाल कर दिया मोदी ने कहा कि मैंने पिछले जन्म में पुण्य किया होगा, जो इतना प्यार मिल रहा है। साथियों मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। हम जो नर्मदा के तट पर रहते हैं न, वो दिन में कितने ही लोग मांगने का काम करते हैं, पर किसी को निराश नहीं करता। नर्मदा तट पर रहने वाला मांगने वाले को निराश नहीं करता। मैं आज मांगने आया हूं। आपको याद होगा कि मैंने लालकिले से कहा था कि सबका प्रयास, सबके परिश्रम से ही देश आगे बढ़ेगा। आज देश चल पड़ा है, आगे बढ़ रहा है तो आपके प्रयास से हुआ है। जहां इस रैली में आए हुए आप सभी को देश को बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। बहुत-बहुत बधाई भी देता हूं। आज जो दिनभर मेहनत करते हैं, वहीं देश की ऊर्जा बढ़ाती है। जब इसे आपके वोट की ताकत मिल जाती है, तो कायाकल्प होने लगता है। साथियों आपके एक वोट न भारत को पांचवीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया। आपके वोट ने 70 साल बाद 370 हटाया। आपके वोट ने आदिवासी बेटी को राषट्रपति बनाया। आपके एक वोट ने महिलाओं के आरक्षण का हक दिलाया। आपके वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया। मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन की गारंटी दी। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया। आपके वोट की ताकत देखिए, आपके वोट ने पांच सौ साल की प्रतीक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया।
पीएम बोले- मैं होता तो दो बजे का समय देता
खरगोन में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्मदे हर के साथ भाषण की शुरुआत की। निमाड़ी में लोगों का अभिवादन किया और हालचाल पूछा। आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह वोट देकर यहां आया हूं। आज मेरा वोट देकर लोकतंत्र में नागरिक के नाते मेरा कर्तव्य निभाया है और मुझे अभी साथी बता रहे थे कि दो घंटे में काफी अच्छा पोलिंग हो रही है। मेरा सभी मतदाताओं से आज देशभर में जहां चुनाव है, सबसे निवेदन है। गर्मी है फिर भी लोकतंत्र का पर्व अछूत नहीं रहना चाहिए। उत्साह के साथ मतदान में जाना चाहिए। भारी संख्या में वोटिंग करना चाहिए। साथियों मैं इस पुण्य भूमि, ओंकारेश्वर की धरती और माता अहिल्या की सरजमीं को सिर झुकाकर नमन करता हूं। इस क्षेत्र में आना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। मैं पीएम के नाते नहीं, सालों तक भाजपा का कार्यकर्ता रहा हूं। उसके अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि कितना भी उत्साह क्यों न हो, जब मैं संगठन का काम करता था, देश के सभी राज्यों में काम करने का अवसर मिला है। अगर जनसभा का समय 10 बजे का मिलता था, तो पसीना छूट जाता है। कौन आएगा। इस समय महिलाओं को घर के काम रहते हैं, सुबह 10 बजे काम करना यानी लोहे के चने चबाना होता है। मैं यहां आई महिलाओं को नमन करता हूं। आपने गजब कर दिया। मैं होता तो कहता कि 10 बजे नहीं, 2 बजे बाद का समय दो। मैं सभी को बधाई देता हूं।