नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार रात बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से दशहरे के मौके पर पटना के गांधी मैदान के बाहर मची भगदड़ की घटना के संबंध में बात की जिसमें 32 लोग मारे गए हैं। सूत्रों ने बताया, समझा जाता है कि गृह मंत्री ने घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।वहीं, मांझी सरकार में वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

चौधरी ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के एक नाले में गिर जाने के बाद यह घटना हुई। कुछ लोग बिजली के करंट से लैस एक तार के गिरने और कुछ लोगों की ओर से भीड़ में फैलाई गई अफवाह की बात कर रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।’ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, उसकी रिपोर्ट ‘जल्द’ आ जाएगी।