लोहरदगा । लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र सीठियो कोयल नदी से 5 ट्रैक्टर को ज़ब्त किया गया है । बालू माफियाओं द्वारा रविवार को बालू का खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा को मिलने पर जिला पुलिस बल और प्रशिक्षु एस पी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर, एस आई मनोज कुमार ए एस आई जमशेद खान द्वारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन व परिवहन मामले में छापेमारी करते हुए सीठियो कोयल नदी से 5 ट्रैक्टर को ज़ब्त कर सेन्हा थाना में ला कर सुरक्षित रखा गया गया । इस संदर्भ में जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद के लिखित आवेदन पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू उठाव कर विभाग का राजस्व क्षति करते हुए चोरी छुपे लगातार बालू ढुलाई करने के आरोप में सेन्हा थाना कांड संख्या 31/24 दर्ज कर खनन अधिनियम की धारा 379,411 के तहत अवैध तरीके से बालू परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है । एक साथ पांच ट्रैक्टर जब्त होने पर बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर,एस आई मनोज कुमार ए एस आई जमशेद खान शस्त्र पुलिस पुलिस बल शामिल थे ।
अवैध बालू परिवहन करते 5 ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त
आपके विचार
पाठको की राय