आईपीएल 2024 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। केकेआर ने एलएसजी को 98 रन से शिकस्त दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई।
हार के बाद लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं, केकेआर ने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। लखनऊ के इकाना में खेले गए मैच में केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल निराश दिखे।
'हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए'
केएल राहुल ने कहा, दूसरी पारी में हमारे सामने बड़ा लक्ष्य था। बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया। हमारा प्रदर्शन आज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। विकेट अच्छी थी, पिच इतनी खराब नहीं थी, लेकिन लक्ष्य 20-30 रन अधिक था। हमें यहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ है।
योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहना पाए
राहुल ने आगे कहा, हम अपनी योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहुंचा पाए। ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद हम इस स्थिति से निकलने की कोशिश करेंगे। यह हमारा अन्तिम होम मैच था, प्लेऑफ में जाने के लिए हमें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, लेकिन इससे हमें खुलकर खेलने की आजादी भी मिलेगी।
एक गलती अब लखनऊ को पड़ सकती है भारी
बता दें कि यह रनों के लिहाज से लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस बड़ी हार ने लखनऊ का नेट रन रेट नेगेटिव में कर दिया है। लखनऊ को तीन मैच और खेलने हैं, एक मैच में भी की गई चूक अब टीम को भारी पड़ सकती है।