मुंबई । मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू पिछले कारोबारी हफ्ते कंबाइन रूप से 68,417.14 करोड़ कम हुई है। इसमें सबसे बड़ी लूजर भारती एयरटेल रही है। कंपनी के मार्केट कैप में इस दौरान 27,635.65 करोड़ की कमी आई है। अब एयरटेल की वैल्यू 7.24 लाख करोड़ रह गई है। इसके अलावा देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 23,341.56 करोड़ गिरकर 19.41 लाख करोड़ रह गया है। एक सप्ताह पहले यह 19.64 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, इस लिस्ट में चार कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन टोटल 67,908.44 करोड़ बढ़ा भी है।
एयरटेल की वैल्यू 27,636 करोड़ कम हुई
आपके विचार
पाठको की राय